दिल्ली में वर्तमान सरकार ने लोकतंत्र का चौथा स्तंब माने जाने वाले मीडिया को खरीद लिया है। जिससे आम जनता के मुद्दे भटक गए हैं। आज जनता की जरूरतों को पूरा करने से ज्यादा ये नेता गण अपनी जेब भरने में लगे हैं। सत्ता के लालच में ये भूल गए हैं की इनको सत्ता तक पहुंचाने वाली “जनता” ही है। इसलिए “जनता से, जनता द्वारा, जनता के लिए” स्थापित छाया मंत्रिमंडल (Shadow Cabinet Delhi) की प्रसंगिता बढ़ गई है। छाया मंत्रिमंडल दिल्ली, दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे सभी कामों पर नजर रखेगी और सरकार के कामकाज में जो भी त्रुटियाँ हैं, खामियाँ हैं उन पर बेबाकी से अपनी राय रखेगी और सच्चाई को जनता के समक्ष लेकर आएगी।