दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र ने आरोप लगाया कि पिछले सात सालों में दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक भी बैठक नहीं की। उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र भी लिखा, लेकिन सीएमओ से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा सीएनजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी होने से हमारा धंधा प्रभावित हो रहा है।
सर्वोदय ड्राइवर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि राठौर ने कहा कि सीएनजी के दाम में हो रही लगातार वृद्धि हमारी जेब में छेद कर रही है। हमने 8 और 11 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन किया, फिर भी सरकार चुप है और हमें अभी तक बातचीत के लिए नहीं बुलाया है। हम 18 अप्रैल को ‘चक्का जाम’ करेंगे। गुरुवार को सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब गैस 71.61 रुपये प्रति किलो हो गई है।